सोमवार, 30 जुलाई 2012

रोशन सड़क से आगे है तीरगी बला की/ Siddha Nath Singh

रोशन सड़क से आगे है तीरगी बला की.                  
बदबख्त बस्तियों पर रहमत नहीं खुदा की.              
क्या कीजिये इसीसे मह्जूज़ हैं मुसाफिर,                 
सूरज दिखा रहा है छवियाँ मरीचिका की.
किसने कहा था तुमसे सच का अलम उठाओ,          
जिसने भी ज़िद ये पाली, कीमत बड़ी अदा की.
मुमकिन कहाँ है रिन्दों, अब तिश्नगी का मिटना,         
दर बंद मयक़दे के, खुद पी रहे हैं साकी.
बेहतर है होशियारी कुछ और हम बढ़ा लें,
क़ातिल ने इन दिनों है शाईस्तगी  सिवा की.           
मुझसे हुआ न दौलत दुनिया की मैं जुटा लूं,
कीमत मुझे पता थी मजलूम की दुआ की.                    
हम खुद को बेशकीमत बेइंतिहा थे समझे,
बस इस जहाँ ने कीमत मिटटी के मोल आंकी.

कोई टिप्पणी नहीं:

Kemdrum Yoga: जानिए क्या है केमद्रुम योग और क्या है इसके उपाय

  Kemdrum Yoga:   ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्मकुंडली में कुछ ऐसे योग होते हैं जो व्यक्ति को जीवन में बहुत अधिक सफलता दे सकते हैं तो वहीं क...