शनिवार, 21 मार्च 2020

श्री हनुमान चालीसा अर्थ सहित | Shri hanuman chalisa in hindi lyrics with meaning




Hanuman chalisa in hindi lyrics with meaning : भगवान शिव (Lord Shiv) के 11वें रुद्रावतार भगवान हनुमान (Hanuman Ji) जी ऐसे देवता है जो कलियुग में भी धरती पर विराजमान हैं। श्रीराम (Shri Ram) भक्त हनुमान जी को माता सीता ने अमरता का वरदान दिया था। कलियुग में हनुमान (Hanuman) अकेले ऐसे देव हैं जिनकी पूजा अर्चना से वे बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों के सारे संकट दूर कर देते हैं। हनुमान जी  को प्रसन्न करने का एकमात्र उपाय है हनुमान चालीसा (Hanuman chalisa) हनुमान जी की आरती (Hanuman aarti ) बजरंग बाण (Bajrang Baan), व संकटमोचन हनुमाष्टक (Sankat mochan hanuman ashtak) का पाठ, जो भक्त नियमित रूप से हनुमान चालीसा (Hanuman chalisa) का पाठ करता है उसे भूत प्रेत और बुरी शक्तियां परेशान नहीं करती और उसकी हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण हो जाती है। खुलासा डॉट इन में हम हनुमान जी के भक्तों के लिए लाएं हैं हनुमान चालीसा और उसके फायदे (Benefits of hanuman chalisa)।




कोई टिप्पणी नहीं:

दिल्ली सरकार ने कक्षा आठ तक के छात्रों को बिना परीक्षा दिए प्रोन्नत करने का फैसला किया

नई दिल्ली, 30 मार्च (एजेंसी)।  दिल्ली सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्रों को बिना पर...