Sakata Yoga: शकट योग ज्योतिष शास्त्र में अत्यंत ही दुर्भाग्य पूर्ण योगों में से एक माना जाता है। जिसके बनने से जीवन में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है। इसलिए इस योग को ज्योतिष शास्त्र के खराब योगों में एक माना जाता है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं कैसे बनता है शकट योग और क्या है इसके उपाय।
ये भी पढ़ें- Kemdrum Yoga: जानिए क्या है केमद्रुम योग और क्या है इसके उपाय
Sakata Yoga: शकट योग और इसके उपाय
गुरु से चंद्र षष्ठ, अष्टम या द्वादश स्थान पर हो और चंद्र केंद्र स्थानों में न हो तो “शकट योग” बनता है। इस योग में जन्मे जातक दुर्भाग्यशाली होते हैं। इनके पास हमेशा धन का अभाव रहता है। जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आते हैं। सगे-संबंधी भी संकट के समय सहायता नहीं करते।
शकट योग निवारण हेतु उपाय : सिनवार वृक्ष के पत्ते शुक्ल पक्ष के सोमवार को चांदी के ताबीज में भरकर, सफेद धागे में ताबीज को डालकर गले में धारण करें।
पलंग या चारपाई के चारों पायों में सोमवार को चंद्र उदय होने के बाद रात्रि को “चांदी की कीलें लगावें ।
बारिश का पानी को कांच की सफेद शीशी में भरकर घर में रखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें